जुमा को लेकर पुलिस फ़िर रही एलर्ट

 खेतासराय(जौनपुर) पूर्व में हुए उपद्रव को देखते हुए जुमा के नमाज़ के मद्देनजर स्थानीय पुलिस कड़ी चौकसी बरती।कस्बा के सभी मस्जिदों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही।शांतिपूर्ण माहौल में नमाज़ सम्पन्न होने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सीओ और एसडीएम क्षेत्र में गश्त करते दिखे। 

 अग्निपथ योजना और भाजपा की पूर्व प्रवक्ता द्वारा अभद्र टिप्पणी से क़ानून व्यस्था ख़राब होने के बाद यूपी सरकार ने प्रदेश में एलर्ट घोषित कर चौकसी बढ़ा दी।दोंनो मामलों के मद्देनजर जिले में जिलाधिकारी ने धारा 144 लागू कर दिया है। एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि क़स्बे के सभी मस्जिदों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही।दोपहर को नगर में रूट मार्च किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में मानीकला,गोरारी समेत दर्जन भर गांव में पुलिस चक्रमण करती रही।नगर समेत क्षेत्र में नमाज़ शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।सीओ अंकित कुमार और एसडीएम नीतीश कुमार सुरक्षा का जायज़ा लेते दिखे। सीओ ने बताया कि खेतासराय में देढ़ सेक्शन पीएसी के जवान लगाए गए।पूरे सर्किल क्षेत्र में अमन शान्ति बरक़रार रही।सुरक्षा की दृष्टि से फायरब्रिगेड का वाहन भी मौजूद रहा।

Related

JAUNPUR 6123996921458071338

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item