जनपदस्तरीय मासिक समीक्षा बैठक में डीएम ने दिये आवश्यक निर्देश

 

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की जनपदस्तरीय मासिक समीक्षा बैठक करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया। साथ ही जिले में शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा में मौसमी बीमारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि मौसमी बीमारियों को लेकर बचाव हेतु समय रहते लोगों को गम्भीर बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाय।

 उन्होंने गांव-गांव में प्रचार-प्रसार करने तथा चिकित्साकर्मी सहित समस्त स्टाफ टीम भावना के साथ कार्य कर शासन की योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक मरीजों को लाभ दिलाने का निर्देश दिया। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले प्रसव की आशा के माध्यम से प्राप्त होने वाली रिपोर्ट की समीक्षा करते हुये प्रगति संतोषजनक न मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा से संबंधित एमओआईसी से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आयुष्मान योजना की गति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नोडल अधिकारी से अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया। बैठक में जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम, जन्म मृत्यु पंजीकरण, आयुष्मान भारत अभियान, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मौसमी बीमारियों संचारी रोग नियंत्रण अभियान, क्षय रोग निवारण के साथ सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों योजनाओं तथा गतिविधियों की समीक्षा कर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विभाग द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

स्वास्थ 3896662471565193036

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item