सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल: सीओ

खेतासराय(जौनपुर) उच्चधिकारियों के निर्देश पर डीएसपी शाहगंज अंकित कुमार ने नगर से लेकर बॉर्डर तक पुलिस हूटर बजाते हुए मार्च निकाली। युवाओं को समझाया भी इस तरह के विरोध प्रदर्शन से आपका भविष्य खुद दाव पर आ जाएगा। जिले में युवाओं को उग्र प्रदर्शन देख पुलिस प्रशासन के हथपाव फूल गए। लेकिन अब पुलिस के कड़े ऐक्शन के चलते स्तिथि नियंत्रण में है।हालांकि शाहगंज सर्किल क्षेत्र में अग्निपथ को लेकर विरोध सामने नही आया। डिप्टी एसपी शाहगंज अंकित कुमार ने मीडिया से कहा कि पूरे सर्किल में मुख्य रोड से लेकर बॉर्डर तक सतर्कता बरती जा रही है जिसमें में बस स्टॉपेज, स्टेशन और सुनसान स्थानों पर पुलिस निगरानी हो रही है। सेना भरती को लेकर किसी ने सोशल साइट्स पर अफ़वाह फैलाया तो ख़ैर नही,उन्हें तत्काल जेल भेजा जाएगा।सार्वजनिक स्थानों पर मिले लोगों को इस योजना की सकारात्मक पहलू को समझाया गया।

सोमवार की सुबह सीओ के साथ एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह नगर में मुख्य रोड पर भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त निकाला।इस दौरान लोगों समझाते दिखे। खेतासराय क्षेत्र में युवाओं का किसी तरह विरोध सामने नही आया फिर भी पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से कोई जोख़िम नही लेना चाहती है। मनेछे, गुरैनी, जपटापुर, फरीदपुर,भदैला मानी, बरंगी, जमदहा सहित एक दर्जन लिंक मार्गो पर पुलिस हूटर बजाते हुए वाहन से गश्त करते दिखे।पुलिस की अधिक सतर्कता से लोग दहशत में दिखे। एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के क्रम में मार्च निकाला जा रहा है। भ्रमित युवाओं हिंसक आंदोलन न कर पाएं इस वजह से अधिक सतर्कता बरती जा रही है। 


Related

news 5010319555588713358

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item