पहली बार गांव की सड़क पर इंटरलॉकिंग बिछने से ग्रामीण हुए गदगद

 जलालपुर (जौनपुर) विकास खंड जलालपुर के नेवादा गांव के बैरगियां पुरवाँ मे थानागद्दी-जलालपुर सड़क मार्ग से गांव मे जाने के लिए करीब 523 मी० का इंटर लाकिंग कार्य ग्रामीण अभिनत्रण विभाग जौनपुर द्वारा करवाया जा रहा है।करीब 40 साल पुराने कच्चे मार्ग पर इंटरलॉकिंग कार्य होने से ग्रामवासियों मे खुशी की लहर है।अभी तक लगभग 250 मीटर तक इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा हो चुका है।  

गांव के निवासी बुल्लू यादव ,श्री प्रसाद यादव,राजमणी यादव ,मनोज सिंह समेत अन्य ग्रामवासियों ने कहा कि गांव के मरीजों,गर्भवती महिलाओं ,बृद्धा लोगों को वारिश के मौसम मे चारपाई पर लिटाकर मुख्य थानागद्दी-जलालपुर सड़क मार्ग तक ले जाना पड़ता है।ग्रामवासियों ने संबधित विभाग से इस कार्य को जल्द पूर्ण कराने की अपील की गयी है। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त पुराने कच्चे मार्ग से एम्बुलेंस, ट्रैक्टर, शादी-विवाह मे वाहन,आदि का आवागमन होता है किन्तु वारिश के मौसम मे बहुत दिक्कत होती है और सड़क से गांव तक वाहन नहीं पहुँच पाते है।

Related

news 3999617829953713387

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item