डा. मुखर्जी आधुनिक भारत के चाणक्य थेः रूपेश जायसवाल

 शाहगंज, जौनपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक के डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शाहगंज के बुढ़वा बाबा मंदिर परिसर में कार्यक्रम हुआ जहां भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनिल मोदनवाल, भाजपा नेता रूपेश जायसवाल और सभासद भुवनेश्वर मोदनवाल ने भाजपाजनों के साथ पुष्प अर्पित कर डा. मुखर्जी को श्रद्धांजलि दिया। 

इस मौके पर भाजपा नेता रूपेश जायसवाल ने कहा कि डा. मुखर्जी आधुनिक भारत के चाणक्य थे। उन्होंने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। आज कश्मीर, पंजाब और बंगाल यदि भारत का हिस्सा है तो उसमें डा. मुखर्जी का योगदान महत्वपूर्ण है। श्री अनिल मोदनवाल ने कहा कि आजादी के बाद राष्ट्र की एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण रखने के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले प्रथम राष्ट्रवादी योद्धा थे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी। 

इस अवसर पर अभिषेक सिंह, क्षेमेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, ईशान राम जायसवाल, धीरज पाटिल, वेद प्रकाश जायसवाल, पवन जायसवाल, दिव्यांशु मोदनवाल, सर्वेश मिश्रा, अमरकान्त बरनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 3534154312720481893

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item