सोमवार से चलेगा दूसरी डोज का कोविड टीकाकरण अभियान

जौनपुर । जनपद में सोमवार (छह जून) से अभियान चलाकर कोविड टीके की दूसरी  डोज से छूटे हुए  लोगों का शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण किया जाएगा। यह अभियान 24 जून तक चलेगा । 

   जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान के लिए द्वितीय डोज के कम कवरेज वाले लक्षित भौगौलिक क्षेत्र के अनुसार कार्ययोजना बनाई गई है। नियमित टीकाकरण के दिन बुधवार और शनिवार को नियमित टीकाकरण वाले गांवों में नियमित टीकाकरण के साथ ही कोविड टीकाकरण भी किया जायेगा। द्वितीय डोज के कम कवरेज वाले गांवों  में घर के नजदीक  कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) स्थापित कर द्वितीय डोज के शेष पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। द्वितीय डोज के बचे हुये लाभार्थियों की सूची कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है। इसके आधार पर आशा एवं अन्य फ्रंटलाइन वर्कर लाभार्थियों के घर-घर दस्तक देकर मोबलाइज करेंगी। वैक्सीनेशन टीम फ्लैक्सी टाइमिंग (जरूरत पड़ने पर आफिशियल टाइम नौ से चार बजे के पहले या बाद में भी टीकाकरण करेगी), स्पिलिट सेशन (सत्र का स्थान बदल-बदलकर), घर के नजदीक वैक्सीनेशन सेंटर आदि व्यवस्थाओं का उपयोग कर छूटे एवं बचे हुये लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करेगी। गर्मी की छुट्टी के बाद 16 जून से सभी स्कूल खुल रहे हैं। उस समय  वैक्सीनेशन टीम स्कूलों में कैम्प लगाकर शेष छूटे हुए 12 से 14 वर्ष तथा 15 से 17 वर्ष आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों का कोविड टीकाकरण कराएगी। इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से भी लक्षित लाभार्थियों को फोन कर कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जायेगा। उनके टीकाकरण की स्थिति के संबंध में सूचना इकट्ठा की जायेगी। जिन लाभार्थियों का टीकाकरण हो चुका है लेकिन कोविन पोर्टल पर नहीं चढ़ा है, उसका सत्यापन कराते हुए डीआईओ पोर्टल पर चढ़वाएंगे। अभियान के संबंध में स्थानीय प्लेटफार्मों, स्कूलों के वाट्सएप ग्रुप, स्थानीय शासन/जनप्रतिनिधि/मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराया जायेगा।
   अभियान की तैयारियों को लेकर  शुक्रवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई थी  जिसमें मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनुपम शुक्ला ने टीकाकरण में अन्तर्विभागीय सहयोग देने के लिए सभी विभागों को निर्देशित किया था । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में शासन से निर्देश  प्राप्त हुये हैं । उन्होंने बताया  कि इस समय प्रदेश में कोविड टीकों के द्वितीय डोज का 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कवरेज 92 प्रतिशत, 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग में कवरेज 30 प्रतिशत तथा 15 से 17 वर्ष के आयुवर्ग में कवरेज 77 प्रतिशत है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से द्वितीय डोज के ड्यू लाभार्थियों का शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह तथा डीआईओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि जिनको  द्वितीय डोज नहीं लगा है, वह द्वितीय डोज अवश्य लगवा लें।
   जनपद में कोविड टीकाकरण की स्थिति : अब तक जनपद में 77,26,508 डोज से ज्यादा का टीकाकरण हो चुका है। इसमें से 40,63,629 लोगों को पहली डोज, 36,05,042 को दूसरी डोज तथा 57,958 को प्रीकाशनरी डोज का टीका लगाया जा चुका है। 12 से 15 वर्ष के लोगों में 2,61,170 डोज का टीकाकरण हो चुका है। इसमें से 1,73,700 लोगों को पहली डोज तथा 87,470 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के लोगों में कुल 5,71,359 डोज का टीकाकरण हो चुका है। इसमें से 3,09,019 को पहली डोज तथा 2,62,340 को दूसरी डोज लग चुकी है। 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग में कुल 45,71,558 डोज का टीकाकरण हो चुका है। इसमें से 24,18,430 लोगों को पहली डोज तथा 21,53,128 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। 45 से 60 वर्ष की आयुवर्ग में 13,43,047 डोज का टीकाकरण हो चुका है। इसमें से 6,91,966 लोगों को पहली डोज तथा 6,51,082 लोगों को दूसरी डोज का टीका लग चुका है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में 8,90,400 डोज का टीकाकरण हो चुका है। इसमें से 4,42,144 लोगों को पहली डोज, 4,21,937 लोगों को दूसरी डोज तथा 57,958 लोगों को प्रीकाशनरी डोज लग चुकी है।

Related

news 1489137502719865299

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item