10 हजार नकद और जेवर समेत लाखों की चोरी

http://www.shirazehind.com/2022/07/10_9.html
जौनपुर । सरपतहां थाना क्षेत्र के ईशापुर गांव में चोर नकद व जेवरात समेत लाखों का माल लेकर फरार हो गये। पीड़ित द्वारा घटना के सम्बन्ध में थाने पर तहरीर दी गई है। बताते है कि शुक्रवार की रात उक्त गांव निवासी सन्तोष कुमार सिंह के घर की महिलाएं मकान का दरवाजा बन्द करके बाहर सो रही थी, मकान के भीतर कोई मौजूद नहीं था,मौका पाकर चोर मकान के अन्दर घुस गए और कमरे में रखी हुई अटैची आदि की चाभी लेकर मकान की छत पर चले गये और इत्मीनान से उसे खोलकर उसमें रखे गए 10हजार नकद व सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। सुबह जब घर की महिलाएं मकान के भीतर गई तो अन्दर का दृश्य देखकर अवाक रह गयी। खुली अटैची के अलावां मकान के भीतर का सामान छत तक अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था।पीड़ित परिवार द्वारा घटना की जानकारी डायल112 पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक जानकारी लेने के साथ हीं मामले की छानबीन शुरू कर दी। चोरी की घटना के सम्बन्ध में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले में मामले में कार्यवाही करना बता रही है।