पूर्वान्चल गौरव सम्मान के लिए 350 आवेदन

 जौनपुर। द्वारिका माई चैरिटी संस्था द्वारा आयोजित वार्षिक पूर्वान्चल गौरव सम्मान के लिए नामंकन प्रक्रिया दिनांक 10 जुलाई से षुरू हुई, और अब तक संस्था के वेबसाइट पर 50000 से अधिक विजिट दर्ज हुई है,साथ ही 350 से अधिक व्यक्तियों ने इस सम्मान के लिए अपना आवेदन किया है।

यह सम्मान पूर्वान्चल के उन व्यक्तियों के लिए आयोजित किया जा रहा है,जिनका मूल उत्तरप्रदेश के पूर्वान्चल से है,लेकिन जो लोग पूर्वान्चल से बाहर निवस कर रहे है,और वही से अपने कार्याे से अपना, परिवार, समाज,प्रदेश एव वतन का नाम कर रहे है,उसका सम्मान बढ़ा रहे है।संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि हम सब का मानना है कि ऐसे प्रतिभाओ का,ऐसे कार्याे का सम्मान कर हम सब इन व्यक्ति विशेष ही नही बल्कि अपना भी सम्मान कर रहे है,इन्हें सम्मानित कर हमसब अपने पूर्वान्चल के अन्य प्रतिभाओ जो कि प्रसिद्धि से दूर है,उन्हें समाज के समक्ष लाकर उन प्रतिभाओ के साथ ही अपने वतन एव मानवता को इन कार्याे का लाभ मिल पाए यही प्रयास कर रहे है।

आयोजक मंडल ने बताया कि यह सम्मान कार्यक्रम भारत के आर्थिक राजधानी कही जाने वाली नगरी मुंबई में आयोजित होनी है, और आये हुए आवेदन में से सर्वश्रेष्ठ 30 लोगो को ही यह सम्मान दिया जाएगा,इसके लिए 5 सदस्यीय चयन समिति, आये हुए आवेदन की सत्यता जांच कर, उनके कार्याे का अवलोकन कर अंतिम 30 लोगो का चुनाव करेंगे।इस चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार का दबाव,आर्थिक लेनदेन, प्रभाव, एव पक्षपात ना हो इसके लिए चयनसमिति के नाम गुप्त रखे गए है। आयोजक मंडल ने अधिकृत जानकारी दी है, की कार्यक्रम का समय एव दिनांक, चयन प्रक्रिया पूर्ण होते ही सार्वजनिक कर दी जाएगी।

Related

news 9085429930019952242

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item