48 घण्टे बाद भी एक दर्जन गांव की बिजली नही हुई बहाल

खेतासराय (जौनपुर): तेज़ बारिश से ठप हुई बिजली 48 घण्टे बाद भी बहाल नही हुई । उमस भरी गर्मी और मच्छरों के प्रकोप से ग्रामीणों की नींद हराम हो गई है । बिजली महकमा की उदासीनता से बरसात के मौसम में लोग अंधेरे में रहने को विवश है । लापरवाही इस कदर की खम्बा टूटने से 11 हज़ार वोल्टेज का तार गिरने से ध्वस्त हुई विधुत आपूर्ति बहाल करने के लिए जिम्मेदारों ने पेट्रोलिंग तक नही की । 
 बादशाही विद्युत उपकेंद्र के मानी कला फीडर से एक दर्जन से अधिक गांव शाहापुर, दंडसौली, तारगहना,मानीकला, मानीखुर्द, भुड़कुड़हा, जमदहा और समदहा आदि जुड़े हुए है । इस सेक्शन में महीने के 10 दिन फाल्ट रहता है। कभी तार सटने, कभी गिर जाने तो कभी अन्य खराबियों को बताकर बिजली बाधित रहती है । गांव के लोग चंदा इकट्ठा करके लाइनमैन के जरिए मरम्मत करवाते हैं।तब कहीं जाकर उन्हें बिजली मिल पाती है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के जेई और अन्य जम्मेदार अधिकारी सिर्फ़ फाल्ट की पेट्रोलिंग ढूढवाने की बात कहकर कदम पीछे कर लेते है । मानीकला फीडर के 11 हज़ार वोल्टेज की दौड़ी विधुत खम्बा खेत मे गिर जाने पर कुछ लोगों ने प्रयास कर लाइन बहाल कराई लेकिन पुनः खराब हो जाने पर बिजली प्रभवित हो गई । उमस भरी गर्मी में लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है। एसडीओ अजीत कुमार यादव ने बताया कि बिजली का खम्बा गिरने से आपूर्ति बाधित हुई थी, काम चल रहा है आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

Related

जौनपुर 6767626065241736195

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item