जौनपुर -रायबरेली हाई-वे पर यात्रियों से भरी बस पलटी

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के परसूपुर गांव के पास गुरुवार की सुबह जौनपुर -रायबरेली हाई-वे पर यात्रियों से भरी बस पलट गयी। बस में सवार यात्रियों में से चार यात्री घायल हो गये। घायलों में एक की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। बस पलटने से कई घंटों हाई-वे जाम रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगाकर रास्ते में पलटी बस को किनारे कराकर रास्ता चालू कराया। 

जानकारी के अनुसार दिल्ली से वाराणसी चलने वाली डबल डेकर सफर एक्सप्रेस बस दिल्ली से वाराणसी के लिए दो दर्जन सवारियों को लेकर आ रही थी। सुबह बस जैसे ही परसूपुर गांव के पास पहुंचे अचानक बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई । बस पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गया। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग जुट गये। शीशा तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। 

जिसमें 36 वर्षीय दरख्सा पत्नी इश्तियाक निवासी उर्दू बाजार कोतवाली जौनपुर , 50 वर्षीय खुरशीदपुत्र अब्दुल अब्बास निवासी कजगांव, थाना जफराबाद,40 वर्षीय इस्तियाक पुत्र अहमद अली निवासी उर्दू बाजार कोतवाली जौनपुर, 28 वर्षीय विनीत कुमार शुक्ला पुत्र विजय कुमार निवासी लाइन बाजार गम्भीर रुप से घायल हो गये। कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र पर ले जाकर भर्ती करवायी। दरख्ता की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हाई वे पर बस पलटने से आवागमन बाधित हो गया । वाहनों का घंटों जाम लगा रहा। क्रेन की मदद से बस हो किनारे किया गया।

Related

जौनपुर 4057425600207716660

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item