अखण्ड भारत के निर्माण का सभी को लेना है संकल्पः अजय पाण्डेय

 जौनपुर। रामजानकी मठ गूलर घाट के प्रांगण में रविवार को अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की संयुक्त बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राकेश श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष अहिप व संचालन चन्द्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री अहिप ने किया। इस मौके पर अखंड भारत कार्यक्रम योजना को बताने के लिए संजय दूबे प्रांतीय सह संगठन मंत्री अहिप व राजेश शुक्ला प्रांतीय अध्यक्ष सेवानिवृत्त सेना परिषद आये थे।

 बैठक को सम्बोधित करते हुये अन्तरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को भारत के स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 14 अगस्त 1947 की मध्य रात्रि भारत वर्ष का एक और विभाजन हुआ। देश एक बार पुनः टूटा। 17 बार मुगल आक्रांताओं और 7 बार फिरंगियों ने देश को लूटने, तोड़ने व बांटने का कार्य किया है। आज आवश्यकता है प्रत्येक भारतवासी को अखंड भारत के निर्माण का संकल्प लेने की। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक/अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में संगठन संपूर्ण देश में अभियान चलाकर अखंड भारत के कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। इसी क्रम में जौनपुर के प्रत्येक ब्लाक, तहसील तथा मुख्यालय पर भी अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में लोगों का जनजागरण किया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुये संजय दूबे प्रांतीय सह संगठन मंत्री ने बताया कि अपनी स्थापना के विगत 4 वर्ष पूर्व से ही अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के देश भर में कार्यरत लाखों कार्यकर्ता डा. प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में लगातार जन जागरण का कार्य कर रहे हैं। अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण तथा काशी का ज्ञानवापी प्रकरण में हिंदुओं के पक्ष में फैसला उन्हीं आंदोलनों तथा जनजागरण का प्रयास है। इसी क्रम में राजेश शुक्ला प्रांतीय अध्यक्ष सेवानिवृत्त सेना परिषद ने कहा कि केरल के सबरीमला का प्रकरण हो, देश में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों का मामला हो या फिर जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की बात हो, सभी मुद्दों पर संगठन कार्य कर रहा है। बैठक में अवधेश बरनवाल, विवेक गुप्ता, रमेश मिश्र, राहुल प्रजापति, विवेक उपाध्याय, रामप्रीति मिश्र फलाहारी महाराज, गोविंद गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 2426886079845893748

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item