विश्व युवा कौशल दिवस पर राजकीय आईटीआई में बच्चों को बांटे गए प्रशस्ति पत्र
https://www.shirazehind.com/2022/07/blog-post_253.html
जौनपुर। राजकीय आईटीआई सिद्दीकपुर में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्याम बाबू यादव थे। मुख्य अतिथि की उपस्थिति में राजकीय आईटीआई के पूर्व प्रशिक्षार्थी जो रोजगार प्राप्त किए हुए थे और कुछ प्रशिक्षार्थी जो पूर्व में पास हुए थे और अपनी व्यवसाय में पहला स्थान पाए थे तथा कुछ ऐसे प्रशिक्षार्थी जो प्रशिक्षणरत है उन्हें अपने क्लास में हर एक कार्यों में अव्वल रहने पर प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम की रोल मॉडल के रूप में जनपद जौनपुर की 220kv पर कार्यरत छात्रा प्रेम कुमारी केवट रही। मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को अपने अंदर कुशलता लाने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। इस मौके पर राजकीय आईटीआई के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा बच्चों को और मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई और शुभकामनाएं दिए। इस कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील कुशवाहा द्वारा किया गया तथा पूरे कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में राजकीय आईटीआई के स्टाफ- अनिल कुमार, विश्राम प्रसाद,सुनील कुमार, अखिलेश सिंह, सभाजीत यादव ,संदीप यादव, विक्रम सिंह, ममता यादव, राजीव यादव, रोहित सिंह इत्यादि कर्मचारियों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।