शहीद स्तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज महीनो से नदारत

 

जौनपुर। केराकत क्षेत्र के सेनापुर गांव में भारी भरकम लागत से निर्मित शहीद मनरेगा उद्यान पार्क के शहीद स्तंभ के पास जिला प्रशासन के द्वारा शहीदों के शहादत के सम्मान में  देश की आन बान शान को दर्शाता 51 फूट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक राजकारन नैयर की गरिमामय उपस्थिति में किया गया था। 

राष्ट्रीय ध्वज शहीद मनरेगा उद्यान पार्क को  चार चांद लगाती नजर आती है। जिसे देखने के लिए सुबह व शाम लोगो की काफी भीड़ इकट्ठा होती देखी जाती है पर आलम यह है कि ध्वज के खम्भे में लगी रिंग टूट जाने से ध्वज को उतार लिया गया।ध्वज को  उतारे आज महीनो से भी ज्यादा का समय बीत गया पर आज तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि  का ध्यान उतारे गये राष्ट्रीय ध्वज पर नही पड़ी जबकि शासन व प्रशासन द्वारा लगातार पूरे साल आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। महीनो भर से उतारे गये ध्वज को लेकर जब ग्राम प्रधान अरविंद चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिस खम्भे के पोल में ध्वज की रस्सी रोटेट होती है उसकी रिंग टूट गई है जिसके कारण ध्वज को नहीं लगाया जा सकता है उन्होंने बताया कि रिंग के टूटने की खबर जैसे हुई तत्कालीन  खण्ड विकास अधिकारी अनील कुमार कुशवाहा व सचिव हरिहर राम को अवगत कराया गया। सूचना पाकर दोनो लोग मौके पर आकर देखकर चले गये उन्होंने बताया की ध्वज को हम किसी भी तरह लगा देते पर 51 फूट ऊंचाई होने के नाते रिंग को ठीक कर पाना बड़ा ही मुश्किलों भरा कार्य है ।

Related

डाक्टर 7545149635450800871

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item