शादी अनुदान के आवेदक ऑनलाइन ठगी का शिकार

 जौनपुर। विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के दर्जनों शादी अनुदान व प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदकों को योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया जा रहा है और जिले की आईटी विभाग की साइबर सेल चीर निंद्रा में है। इस तरह के साइबर क्राइम को रोक पाने में असफल साबित हो रही है। मुहम्मदाबाद गांव निवासी गीता पत्नी दिलीप की बच्ची की शादी कुछ दिन पहले हुई है। उन्होंने ने शादी अनुदान के लिए आवेदन किया हुआ है तो एक अजनबी नम्बर से गीता को फोन काल आई और कहा गया कि हम लखनऊ से बोल रहे है आप के आवेदन की फाइल अधूरी है कम्प्लीट नही है। उसको सही करने व योजना का लाभ दिलाने के लिए छब्बीस सौ रुपया पहले फोन पे करने के लिए कहा गया गीता के पास धनराशि न होने की स्थिति में पैसा जमा नही हो पाया। इसी तरह शादी अनुदान के आवेदक मनिया गांव निवासी कुसुम को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने का प्रयास किया गया। दीदखोरा गांव निवासी दीपनरायन को भी ठगों ने योजना का लाभ दिलाने के नाम पर सुविधा शुल्क के रूप में पहले खाते में पैसा भेजने को कहा गया तथा झांसा देकर ऑनलाइन ठगी का प्रयास किया गया।पोरईकलां गांव में नाम न बताने की शर्त पर एक महिला ने बताया कि शादी अनुदान का लाभ दिलाने के नाम पर महिला से छब्बीस सौ की उसी गांव निवासी एक महिला से पीएम आवास योजना के नाम पर एक हज़ार ऑनलाइन ठगी की गई। इस तरह से नित्य किसी न किसी आवेदक के साथ साइबर क्राइम हो रहा है एक पीड़ित आवेदक ने बताया कि 9205242368 नम्बर के फोन से कॉल आयी थी कहा गया कि आपका आवेदन पूर्ण नही है कम्प्लीट करने के लिए शीघ्र ही सुविधा शुल्क के रूप में इस खाते में 060710071317 में पैसा डिपाजिट करें तो ही आपको योजना का लाभ मिलेगा अन्यथा आपको अपात्र कर दिया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील सिंह से पूछे जाने पर बताया कि विभाग की तरफ से किसी को फोन नही किया जाता और ये शादी अनुदान की योजना बन्द चल रही है ठगों द्वारा लोगो को भ्रमित किया जारहा है कोई भी आवेदक योजना के नाम पर किसी को भी पैसा न दे जाल साजों से दूर रहे।

Related

news 2153385556160221366

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item