बीमा कंपनियों के अधिकारियों को किया गया तलब

जौनपुर: आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल में अधिकतम मुकदमों के निस्तारण पर चर्चा की गई।ट्रिब्यूनल जज भूदेव गौतम ने बीमा कंपनियों के अधिकारियों को अगली प्री मीटिंग में उपस्थित होने के लिए आदेश जारी किया है।

जिससे मुकदमों के निस्तारण में आ रही समस्याओं पर चर्चा की जा सके। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक विक्रम ने कहा कि बीमा कंपनियों को चाहिए कि अधिक से अधिक मुआवजा पीड़ित पक्ष को प्रदान करने की मंशा रखते हुए सुलह समझौते से मामले को निपटाये। अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव व राना प्रताप सिंह ने मुकदमों के निस्तारण में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए अधिवक्ताओं का पक्ष रखा।चार्जशीट कोर्ट में न आने के कारण लोक अदालत में अधिकतम मुकदमों के निस्तारण में बाधा पहुंचती है।बीमा कंपनियों के अधिकारियों को मीटिंग में उपस्थित होने की बात कही।इस अवसर पर अधिवक्ता कृपा शंकर श्रीवास्तव,वीरेंद्र सिन्हा,दिलीप श्रीवास्तव,सत्येंद्र सिंह, एके सिंह, प्रवीण मोहन श्रीवास्तव,विनय श्रीवास्तव, जीपी सिंह, बृजेश निषाद, निलेश निषाद, सूर्यमणि पांडेय, अवधेश यादव, संतोष सोनकर ,जेसी पांडेय, ईश्वर यादव, सोभनाथ यादव, निलेश यादव, सनी यादव, केके शर्मा आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

Related

BURNING NEWS 5135964849201026321

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item