बारिश के लिए पढ़ी गयी नमाज़-ए इस्तिसका

 जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के जमदहां गांव में बारिश के लिऐ विशेष नमाज़ पढ़ी गईं। नमाज़ के बाद रो रो कर अपने रब से बारिश के लिऐ दुआ मांगी गई। इस विशेष नमाज में भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल रहे। जमदहां गाँव के लोगों ने गांव के बाहर कब्रिस्तान के पास वन के मैदान में सामूहिक तरीके से नमाज़-ए इस्तिस्का पढ़ी।

 नमाज़ के बाद अपने रब से बारिश होने के लिए गिड़गिड़ा कर दुआएं मांगी गई। क्षेत्र में बारिश न होने से सूखा पड़ने जैसे हालात हो गए हैं। जानवर पशु पक्षी भी परेशान हैं। खेत में धान की फसलें सूखने लगी हैं। इसे देखते हुए ग्रामीणों ने मुफ्ती हदीस के नेतृत्व में बारिश के लिऐ विशेष नमाज़ पढ़ने का फैसला किया । विशेष नमाज़ गांव में लगातार तीन दिनों तकयह विशेष नमाज अदा होगी। नमाज़ सुबह 7 बजे से तक पढ़ी जा रही । विशेष नमाज़ की इमामत मुफ़्ती हदीस ने की। तीन दिनों तक चलने वाली इस विशेष नमाज़ का मंगलवार को दूसरा दिन था।

Related

news 2224182732411743634

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item