पुष्टहार विभाग का रिफाइंड तेल बाजार में

 जौनपुर। जिले भर में इस समय बाल विकास पुष्टाहार विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। समाज के कुपोषित परिवार को स्वस्थ्य करने के उद्देश्य से उनमें वितरित किए जाने वाले पोषक आहार का रिफाइंड सोयाबीन तेल दुकानों पर बेचा जा रहा है। पोषाहार पहले से ही दुकानों पर बेचा जा रहा था लेकिन अब रिफाइण्ड आयल भी बाजार मे खपाया जा रहा है। 

विभाग की मिली भगत से इस कृत्य के बारे में लोगों का कहना है कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सरकार की मंसा पर पानी फेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। सोमवार को एक ईंट भट्ठा श्रमिक केराकत ब्लाक के थानागद्दी बाजार में स्थित यूनियन बैंक के पास की एक दुकान से रिफाइंड तेल खरीद कर ले जा रहा था। तब मामले की जानकारी हुई। श्रमिक ने बताया कि उसने 140 रूपये में दो पैकेट तेल खरीदा है। दुकानों पर बाल विकास पुष्टहार विभाग का रिफाइंड तेल खुलेआम बिकने की जानकारी होने पर विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इस बारे में सीडीपीओ का कहना है कि यदि ऐसा है तो यह गंभीर मामला है। इसकी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 852273186742791163

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item