वेन्डर्स अपने बैंकों से प्राप्त करें क्यूआर कोड

 जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन से प्रभावित सभी शहरी पथ विक्रेताओं को अपना रोजगार पुनः स्थापित करने अथवा किये जा रहे रोजगार को आर्थिक रूप से और सशक्त बनाने हेतु भारत सरकार की पीएम स्वनिधि योजना जनपद जौनपुर में संचालित है।

 इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले पंजीकृत स्ट्रीट वेन्डरों को दस हजार रूपये का कैपिटल ऋण बैंकों से दिलाये जाने का प्राविधान है तथा ससमय उपरोक्त प्रथम ऋण की अदायगी करने वाले स्ट्रीट वेन्डरों को द्वितीय ट्रेंच में बीस हजार रूपये का ऋण दिया जाता है। इस योजना के संचालन में परियोजना अधिकारी डूडा, सभी ई0ओ0 एवं बैंकर्स शामिल है। उन्होंने जिन स्ट्रीट वेन्डरों को प्रथम अथवा द्वितीय ऋण प्राप्त हो चुका है, उनसे अपील किया है कि वे अपने-अपने बैंकों में जाकर तुरन्त अपना क्यूआर कोड बैंक से प्राप्त करें और वे प्रतिदिन अपने ग्राहकों से डिजिटल रूप से पैसों का लेन-देन करें। परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत दस हजार रुपये का ऋण प्राप्त कर समय से ऋण की अदायगी करने वाले स्ट्रीट वेन्डर चाहें तो अपनी बैंक शाखा एवं ई0ओ0 से सम्पर्क कर पुनः बीस हजार रूपये का ऋण प्राप्त कर अपना आर्थिक उत्थान कर सकते हैं।

Related

BURNING NEWS 829790229969438147

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item