स्वस्थ्य और मजबूत बने आत्मनिर्भर हो महिलायें

जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने खानपट्टी निषाद बस्ती में महिलाओं एवं किशोरियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि नारी अबला से सबला तभी बनेगी, जब वे आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम उठाएगी और इसके लिए उन्हें अपने आप को स्वस्थ और मजबूत बनाना होगा। 

 जागरूकता कार्यक्रम में यूनिसेफ कोऑर्डिनेटर अमीनुद्दीन ने श्रम प्रवर्तन विभाग द्वारा श्रमिक महिलाओं को सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि महिलाओं की तरह किशोरियाँ भी किशोरी समूह का गठन कर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा सकती है। उन्होंने बाल श्रम, श्रमिक पंजीकरण, बाल सेवा योजना, विधवा विकलांग पेंशन, महिलाओं एवं किशोरियों की आत्मरक्षा के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों आदि के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। सरला माहेश्वरी ने उपस्थित महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वह अपनी बेटियों की शादी कम उम्र न करें बल्कि उन्हें उज्ज्वल भविष्य देने के लिए अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करें क्योंकि बेटियां दो घरों के साथ-साथ पूरे समाज को रोशन करती है। तसनीम जैदी ने माहवारी स्वच्छता विषय पर जागरूक करते हुए उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों को फ्री सेनेटरी पैड का वितरण किया। सुजाता जायसवाल , सलोनी, प्रभावती, कमला, चंद्रावती, करिश्मा निषाद, राधिका, प्रमिला, नगीना देवी, साधना, सुलोचना आदि उपस्थित रहे।

Related

news 1891231718860537474

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item