35 साल से चल रहे विवाद में तहसीलदार ने कराया समझौता

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के अम्बेडकरनगर भादी मोहल्ला में दो पक्षों के बीच न्यायालय में चल रहे जमीनी विवाद को तहसीलदार महेन्द्र प्रताप सिंह ने गम्भीरता से लिया। साथ ही मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाते हुए मामले का समाधान कराया। 

मालूम हो कि उक्त मोहल्ला निवासी राम जतन व राम आसरे के बीच जमीनी विवाद काफी समय से चल रहा था जो 35 वर्षों से दिवानी न्यायालय में वाद विचाराधीन था। एक पक्ष की शारदा देवी पत्नी जयनाथ ने शनिवार को समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रता सूची में नाम स्वीकृत हुआ है। उसे पहली किस्त भी मिल चुकी है लेकिन दूसरे पक्ष के लोग अपने हिस्से की जमीन पर निर्माण कराने से रोक रहे हैं। बेहद गरीब दोनों परिवार के लोगों से तहसीलदार ने आपसी समझौता करने की बात कही। शनिवार को राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तहसीलदार ने मोहल्ले के कुछ लोगों के बीच दोनों पक्षों से वार्ता की। इस पर दोनों पक्ष तैयार हुए और आपसी सहमति से समझौता करते हुए न्यायालय जाकर मुकदमे में सुलह करने का वादा किया। तहसीलदार की इस पहल से जहां दोनों पक्षों को राहत मिली, वहीं उनके गम्भीर रवैय्या से लोगों में खासी चर्चा भी रही। 

Related

जौनपुर 4358239851956047911

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item