मोहम्मद हसन के छात्रो ने निकाली तिरंगा यात्रा, देश भक्ति से ओतप्रोत हुआ नगर

जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मोहम्मद हसन इण्टर कालेज और मोहम्मद हसन पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा निकाली। हजारो स्टूडेंट हाथो राष्ट्र ध्वज लेकर जैसे ही नगर के मुख्य मार्गो पर पहुंचे तो हर तरफ तिरंगा ही दिखाई पड़ रहा था तथा ध्वनि विस्तारण यत्रों से बजे रहे देश भक्ति गीत और छात्रो की गगनभेदी नारे से पूरा वातारण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो गया। इस यात्रा को एसपी सिटी डॉ संजय कुमार और प्राचार्य डा0 अब्दुल कादिर खान हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा कालेज से निकलकर कोतवाली चौराहा, चहारसु चौराहा, शाही पुल, ओलन्दगंज, सदभावना पुल , शाही किला, अटाला मजिस्जद होते हुए हिन्द भवन पहुंचकर समाप्त हुआ। कालेज प्रशासन द्वारा पूरे रास्ते में आम लोगो को तिरंगा झण्डा में बांटा गया। 

तिरंगा यात्रा का शहर के विभिन्न स्थानों पर रोक रोक कर स्वागत किया गया ,जौनपुरवासियों द्वारा मिष्ठान एवं पानी की बोतलें भी दी गई। तिरंगा यात्रा में मोहम्मद हसन कॉलेज के रोवर्स रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कॉलेज के स्पोर्ट्स खिलाड़ी एवं इंटर कॉलेज के स्काउट गाइड का विशेष योगदान रहा। तिरंगा यात्रा के दौरान एक अद्भुत दृश्य 5 किमी लंबा राष्ट्रीय ध्वज के साथ जुलूस देखकर नगर वासियों में प्रशंसा एवं हर्ष व्याप्त हो गया।  आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जश्न आजादी के उपलक्ष्य में निकाली गई तिरंगा यात्रा में युवाओं का जोश देखने लायक था। इस अवसर पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज एवंम इंटर कॉलेज के सभी प्राध्यापकों का अमूल्य सहयोग रहा अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर पर समोधपुर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रणजीत सिंह, कमिश्नर स्काउट गाइड  राकेश मिश्रा ,मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान इत्यादि उपस्थित रहे।

Related

BURNING NEWS 799282878569988658

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item