केपी यादव की राजनीतिक जीवन की शुरुआत डॉक्टर लोहिया की विचारधारा से प्रेरित रहा

 

जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व मंत्री स्वं डॉ के पी यादव की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा केपी यादव की राजनीतिक जीवन की शुरुआत डॉक्टर लोहिया की विचारधारा से प्रेरित रहा शुरुआती दौर में समाजवादी युवजन सभा छात्र सभा फिर संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी और समाजवादी विचारधारा ही उनके जीवन का प्रभाव रहा उनका मन डॉ राम मनोहर लोहिया और नेताजी मुलायम सिंह यादव के विचारों को समर्पित था , चौधरी चरण के मौत के बाद राज नारायण से भी प्रभावित रहे डॉ के पी यादव समाजवादी पार्टी से जुड़ कर हमेशा गरीबों मजदूरों और किसानों के ऊपर हो रहे जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ा करते थे दर्जनों बार पुलिस की लाठियां खाई 36 बार गिरफ्तारी दी और 12 बार जेल की रोटी अभी खाई वह देश और प्रदेश में उस समय चर्चा में आए जब 1997 में सपा बसपा गठबंधन टूटने के बाद मायावती ने बनारस के सीर गोवर्धन गांव की कीमती जमीन पर रविदास पार्क बनाने की योजना के विरुद्ध सफल किसान आंदोलन का हिस्सा बने उनको शासन-प्रशासन धमकाकर फुसलाकर लालच देकर उस आंदोलन को तोड़ने के हर हथकंडे अपनाए लेकिन वह लक्ष्य एंव संकल्प से विचलित नहीं हुए परिणाम यह रहा की हेलीकॉप्टर  मुख्यमंत्री मायावती का शिलान्यास स्थल पर नाचता रहा मगर इतनी संख्याओं में वहां गांव की महिलाएं किसान प्रदर्शन कर रहे थे जिससे मजबूर होकर मुख्यमंत्री को भदोही जाना पडा।

 इस जंग को जीतने के बाद ज्यादा के पी यादव का कद ताकत समाज में काफी बढ़ गया वहीं उनके पुत्र विवेक रंजन यादव ने सभी का आभार वक्त करते हुए कहा कि पापा के संघर्षों को हमने देखा है उनके बताए हुए रास्ते पर चल कर हम भी समाजवादी आंदोलन को आगे बढाने का काम करेंगे ।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से विधायक लकी यादव,पूर्व राजनरायन बिन्द राजबहादुर यादव, अवधनाथ पाल, जितेन्द्र यादव, राकेश मौर्या,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी,मुन्ना प्रमुख दीपचंद राम,यशवता यादव, राजेंद्र टाईगर, संन्दीप यादव,अनवारुल हक,लालमोहम्द रायनी,मनोज मौर्या, विजय सिंह बागी श्रवण जयसवाल राजेश यादव शिवजीत यादव, प्रमोद यादव, रायसाहब यादव, पूनम मौर्या, मालती निषाद, सीमा खान, संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया ।

Related

डाक्टर 7701119545832755547

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item