समाजवादी विचारधारा के लोगों से मिलकर घर घर जाकर पार्टियों को नीतियों को बताकर पार्टी की सदस्यता दिलायें

 

जौनपुर । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नि०जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी मुख्य अतिथि पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव के नेतृत्व में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया।

 बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के सदस्य अभियान चलाया जा रहा है इसमें पार्टी का कोई भी विधायक हो नेता हो या कार्यकर्ता सबको समाजवादी विचारधारा के लोगों से मिलकर घर घर जाकर पार्टियों को नीतियों को बताकर पार्टी की सदस्यता दिलायें हमें अपने सेक्टर बूथ तक सदस्य बनाना ही हमारा लक्ष्य है हर बूथ पर कम से कम दो सौ प्रारंभिक सदस्य और कम से कम दो सक्रिय सदस्य बनाया जायेगा आज देश के हालात जो बने हुए हैं उसमें लोकतंत्र की हत्या हो गई है ।

भाजपा सरकार संविधान को नहीं मानती है और उत्तर प्रदेश में एक दहशत का माहौल बनाकर भाजपा सरकार ने रखा है अगर आप लोगों को इस दहशत से निजात कोई दिला सकता है तो सिर्फ समाजवादी पार्टी है इसलिए समाजवादी पार्टी में अधिक से अधिक सदस्य बनाकर 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव को एक कड़ी चुनौती के रूप में तैयार करना ही हमारा लक्ष्य होगा आज भाजपा जान रही हैं कि सिर्फ समाजवादी पार्टी ही मजबूत है जो हमारे हर अत्याचार का खुल कर विरोध कर सकती हैं इसलिए आज सब अखिलेश यादव को घेरने का काम कर रहे है बैठक में मुख्य रूप से विधायक पंकज पटेल, पूर्व विधायक लंलन प्रसाद यादव, श्रीराम यादव, राजनरायन बिन्द, सुषमा पटेल,दीपचंद सोनकर, पूर्व अध्यक्ष राजबहादुर यादव, नि०प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, राकेश मौर्या, शकील अहमद,राजेश यादव ,श्रवण जयसवाल, दीपचंद राम,रमापति यादव, विवेक रंजन यादव, आरिफ हबीब, रुक्सार अहमद,विजय सिंह बागी, मनोज मौर्या, शिवजीत यादव, भानु प्रताप मौर्या, गुड्डू सोनकर, मालती निषाद, शबनम नाज,पंकज यादव, बाबा यादव, ऋषि यादव आदि संचालन नि०जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया ।।

Related

डाक्टर 1444484379662885976

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item