मोबाइल की दुकान से दो लाख की चोरी
https://www.shirazehind.com/2022/08/blog-post_498.html
जौनपुर ।सरायख्वाजा के भकुरा मोङ बाजार से गुरुवार की रात चोरों ने सेंध लगाकर मोबाइल व नकदी पर हाथ साफ कर दिया ।पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार भकुरा मोङ बाजार पर भकुरा गांव निवासी क्षमाकान्त प्रजापति की मोबाइल की दुकान है ।
दैनिक की भाति मोबाइल की दुकान बंद करके गुरुवार की रात में घर चले गए। शुक्रवार की सुबह जब मोबाइल की दुकान खोलने पहुंचे और शटर को खोला तो देखा पिछवारे नकब लगाकर चोरों ने दुकान मै घुसे ।मोबाइल नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जिसमें पीड़ित छमाकांत प्रजापति का कहना है कि करीब पौने दो लाख की मोबाइल 18 हजार नगद चोर उठा ले गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस छानबीन मे जुट गई ।पुलिस ने बताया कि चोरों का सीसी फुटेज उनके पास है।जिसमे चोरी की वारदात करते चोर दिखाई दे रहे हैं।