दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी थे कमलापति पाण्डेय

 

जफराबाद, जौनपुर। कमलापति पाण्डेय सहजता और सरलता के प्रतिमूर्ति थे। वे विद्यालय संचालन में आने वाली दिक्कतों को पहले ही भांप लेते थे और ससमय उसका हल भी निकाल लेते थे, इसीलिये उन्हे दुरदर्शी व्यक्तित्व का धनी कहा जाता रहा है। उक्त बातें श्री कमलापति पाण्डेय इण्टर कालेज के प्रबन्धक संजीव पाण्डेय ने बुधवार को पंडित जी की 23वीं पुण्यतिथि पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कही। इसी क्रम में प्रधानाचार्य डा. शंकराचार्य तिवारी ने कहा कि ऐसे महापुरूषों की आत्मायें उनके कर्मस्थल में ही विलीन हो जाती हैं। हमें उन्हे पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए विद्यालय रूपी बगिया को अध्ययन अध्यापन से सींचना चाहिये। इसके पहले कालेज परिसर में स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित हरि कीर्तन पाठ के समापन के पश्चात पंडित जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। वक्ताओं की अगली श्रेणी में डा. संदीप पाण्डेय, डा. रामजी चौरसिया, डा. शिवकुमार सेठ, रहमुल्ला अंसारी सहित अन्य ने पंडित जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता शिवशंकर निर्मल ने किया। इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार, मंगलेश, रितेश, सनाउल्लाह अंसारी, गौरीशंकर यादव, श्रीभवन तिवारी, मुस्तकीम अहमद अंसारी, पीराम यादव, पन्ना लाल, ज्ञान कुंवर मिश्रा, चन्द्र प्रकाश तिवारी, अरुण पाण्डेय, विनय कुमार, चंदन मिश्रा, रीता मौर्य, श्वेता पाण्डेय, सुल्तान फातमा, राजेन्द्र प्रसाद, कोमल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रबन्धक संजीव पाण्डेय ने समस्त आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

Related

डाक्टर 8773316858910222761

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item