आज आवश्यकता है अपने आपको व परिवार को अखण्ड बनाने कीः तरून शुक्ला

जौनपुर। आज आवश्यकता है अपने आपको अखण्ड बनाने की। आज आवश्यकता है अपने परिवार को अखण्ड बनाने का संकल्प लेने की। जब हम स्वयं में अखण्ड होंगे तो मेरा परिवार, गांव, नगर, जिला प्रान्त व राष्ट्र भी अखण्ड होगा। उक्त बातें सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के जोगीवीर बाबा जफराबाद में आयोजित अखण्ड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये तरून शुक्ला महामंत्री अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद काशी प्रान्त ने कही। यह आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल एवं राष्ट्रीय व्यापार परिषद के संयुक्त तत्वावधान में हुआ जिसकी अध्यक्षता अतवारी बाबा जोगीवीर व संचालन चन्द्र प्रकाश विभाग महामंत्री अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने किया। 

उन्होंने आगे कहा कि हमें जात-पात, भेदभाव, ऊंच-नीच के इन जहरीलेवाद के नागों को हमेशा के लिये समाप्त करने की आवश्यकता है। हमें अपने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को एक साथ मिलाकर उन्हें मोतियों की भांति पिरोने की आवश्यकता है। इसी क्रम में संजय दुबे प्रान्तीय संगठन मंत्री अहिप ने कहा कि जब हम स्वयं में अखण्ड होंगे तो हमारे मन-मस्तिष्क में किसी तरह का भेदभाव नहीं होगा तभी हम भारत माता को अखण्ड करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे। आज इस प्रांगण से हम सभी संकल्पित हो कि हम देश की अखण्डता के लिये सदैव तत्पर रहेंगे और जिहादियों का आर्थिक बहिष्कार करेंगे। हम हजारों वर्षों से कटते-बंटते चले आ रहे हैं। हमारे सम्पूर्ण भारतवर्ष को मुगलों द्वारा फिर फिरंगियों द्वारा कितनी बार बांटा गया एवं करोड़ों हिन्दुओं का नरसंहार किया गया। फिर विश्व में भारतवर्ष अपनी मर्यादा को लिये खड़ा है। इसी क्रम में आचार्य रविन्द्र द्विवेदी विभाग धर्म प्रसार अध्यक्ष ने कहा कि भारतवर्ष भूत भावन महादेव की धरा है। अखिल कोटी ब्रह्मांड के महानायक भगवान श्रीराम की धरती है। 

64 कलाओं के निपुण महाभारत के महानायक श्री कृष्ण की धरा है, फिर भी कतिपय कुछ जिहादियों की मानसिकता से आज इस धरा पर साधु, सन्यासी, साध्वी, मठ मंदिर, धार्मिक स्थल एवं हिन्दू सुरक्षित नहीं है। हम अपने हिन्दुओं एवं भारत माता के अस्मिता की सुरक्षा के लिये सम्पूर्ण भारतवर्ष आर्यावर्त की स्थापना हेतु ही अखण्ड भारत संकल्प का कार्यक्रम करके अपने भाइयों को जगाने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, विवेक गुप्ता जिला मंत्री अहिप, अवधेश बरनवाल कोषाध्यक्ष अहिप, संदीप अग्रहरी, रमेश मिश्रा विभाग उपाध्यक्ष, रामजी सोनी उपाध्यक्ष, नवीन श्रीवास्तव, योगेन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, राजकुमार अग्रहरि, रौनक बरनवाल, संदीप सेठ, ब्रह्मदेव पाठक, अजय श्रीवास्तव, विमल मिश्रा, सक्षम बरनवाल, माता प्रसाद, गिरीश चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


माता विन्ध्यवासिनी मंदिर बजरंग घाट पर अखण्ड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम आयोजित
माता विन्ध्यवासिनी मंदिर बजरंग घाट ताड़तला के प्रांगण में अखण्ड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम हुआ जिसकी अध्यक्षता विधु प्रकाश शुक्ला महंथ हनुमान मंदिर बीआरपी एवं संचालन अरविंद योगी विभाग मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में प्रांतीय संगठन मंत्री संजय दुबे अहिप रहे। इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष, चन्द्र प्रकाश तिवारी महामंत्री अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, रविन्द्र द्विवेदी, नागेन्द्र सिंह विभाग उपाध्यक्ष, रमेश मिश्रा विभाग उपाध्यक्ष, अजय पाण्डेय जिलाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 8424753037816051174

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item