आम आदमी पार्टी ने महंगाई के खिलाफ निकाला पदयात्रा

जौनपुर। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवाहन पर दिनांक 28 अगस्त दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी जौनपुर द्वारा जोरदार तरीके से महंगाई एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ पदयात्रा आंदोलन निकाला गया। 

यह पदयात्रा आंदोलन आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह (मुन्ना) के अध्यक्षता में निकाला गया, इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला प्रभारी कैलाश पटेल ने किया यह पदयात्रा प्रदर्शन आम आदमी पार्टी केंद्रीय कार्यालय जौनपुर से निकला और कोतवाली, अटाला मस्जिद, सद्भावना पुल से कलेक्ट्री कचहरी होते हुए अंबेडकर तिराहा (पार्क) पर जाकर समाप्त हुआ इस कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव विनोद कुमार प्रजापति द्वारा किया गया। इस इस पदयात्रा आंदोलन में महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक पूतला भी तैयार कर उसका शव यात्रा भी निकाला गया और जमकर नारेबाजी की गई नारेबाजी की गई और पुतला दहन भी किया गया। 

जिला अध्यक्ष सूर्यनारायण सिंह (मुन्ना) ने कहा कि जिस तरह देश और प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है मोदी सरकार आम आदमी पट्टी लगाकर अपने उद्योगपतियों मित्रों का 1000000 करोड़ माफ करने का काम किया है और मोदी सरकार ने 500000 करोड़ अपने उद्योगपतियों मित्रों का टैक्स माफ किया है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला प्रभारी कैलाश पटेल ने कहा कि आज आम आदमी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा इस महंगाई में नहीं दे सकता और सिर्फ 1 साल के बच्चों का रेलवे में फुल टिकट लगाने का काम मोदी सरकार ने किया यह बहुत ही शर्म की बात है। 

कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं जिला पदाधिकारी और सभी विधानसभा प्रभारी, विधानसभा अध्यक्ष हैं सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, नगर के अध्यक्ष हैं, नगर के उपाध्यक्ष, नगर के महासचिव और पार्टी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं सदस्य लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी कैलाश पटेल, जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह, महिला जिलाध्यक्ष अनीता मिश्रा, महिला जिला उपाध्यक्ष वंदना मिश्रा, जिला महासचिव विनोद कुमार प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव,जिला मिडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष दिवाकर मौर्य, जिला सचिव विद्याधर मिश्रा, रघु रामपाल,चंद्रिका मिश्रा, महासचिव पूनम सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र यादव, संदीप चौहान, बाबू मियां, सुजीत कुमार मौर्य, मानिक चंद्र मौर्या, राजबहादुर, कृष्णा, सुरेंद्र यादव, मनीष सिंह, दिलीप सिंह, साधना त्रिपाठी, इसरावीति बिन्द, पूजा सिंह, नीलम सिंह, सत्यनारायण यादव, राजेश यादव, मुरली मनोहर, संजय पाल, विशाल यादव, केराकत विधानसभा अध्यक्ष पंकज चौहान, राज बहादुर पाल, एवं 371 विधानसभा जफराबाद से जौनपुर जिला मिडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी तथा अन्य अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।।

Related

जौनपुर 648699170616838874

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item