झण्डा फहराकर उन वीर सपूतों को याद करें जिनकी बदौलत देश आजाद है

 जौनपुर।माइक्रोटेक कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, मुर्तजाबाद मुफ्तीगंज में प्रबंधक नीरज राजहंस एवं प्राचार्य डॉ गौरव कुमार श्रीवास्तव के संरक्षकत्व में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा जागरूकता हेतु महाविद्यालय के प्राध्यापकों,कर्मचारियों, छात्रों, एन.एस.एस,रोवर्स-रेंजर्स के स्वयंसेवकों द्वारा तिरंगा यात्रा विद्यालय परिसर से शिव नगर बाजार तक निकाली गई। 

छात्रों को संबोधित करते हुए समन्वयक, एनएसएस, एवं संयोजक आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा जय मंगल सिंह ने देश की आज़ादी में शहीद हुए वीर सेनानियों को याद करते हुए छात्रों का आह्वान किया कि 11अगस्त से 17अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक हम सभी को मनाना है और अपने घरों पर तिरंगा फहराने के साथ लोगों को प्रेरित करना है कि वे भी आज़ादी के अमृत महोत्सव में अपने घरों पर झण्डा फहराकर उन वीर सपूतों को याद करें जिनकी बदौलत देश आजाद है। 

 प्रोफेसर विक्रम सिंह ने छात्रों को आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए कहा।नीरज मौर्या ने छात्रों को आज़ादी के महत्व के बारे में बताया।कार्यक्रम का संचालन हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सह संयोजक सुरेंद्र चौहान ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी शुभम श्रीवास्तव ने किया।

छात्रों ने भारत माता की जय,वन्दे मातरम, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा,हर घर तिरंगा का उद्घोष करते हुए माहौल को देश भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर रमेश यादव, उधम सिंह, साधना सिंह, दर्शना राय आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 2861107742375251159

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item