डीएम ने किया State GST की समीक्षा

 जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में राज्य कर विभाग(State GST) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पंजीयन बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा राजस्व संग्रह, रिटर्न फाइलिंग, जीएसटी में पंजीयन अभियान, गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष में कम कर देने वाले व्यापारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।  

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि राजस्व संग्रह बढ़ाने का विशेष प्रयास अधिकारियों द्वारा किए जाएं। सरकारी विभागों द्वारा फाइल किए जाने वाली रिटर्न gstr-7 के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि 29 अगस्त 2022 को दोपहर 1:00 बजे समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाए। बैठक में समस्त आहरण वितरण अधिकारी टीडीएस कटौती के संबंध में भुगतान के विवरण तथा जीएसटीआर 7 रिटर्न के साथ उपस्थित होंगे। सहायक आयुक्त सचल दल को निर्देशित किया गया कि वाहनों की सघन जांच करते हुए राजस्व संग्रह वृद्धि पर विशेष प्रयास करें तथा करा पंचकों पर प्रभावी अंकुश लगाएं। इस प्रक्रिया में यदि मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की आवश्यकता होती है तो अवगत कराते हुए पुलिस बल प्राप्त कर सकते हैं। बैठक के दौरान उपायुक्त राज्य कर, सहायक आयुक्त राज्य कर एवं समस्त राज्य कर अधिकारी उपस्थित थे।

Related

news 1087103771857585172

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item