"सखी व् सुहासिनी चक्की लांच, घर में पीस सकेंगे 10 किलों गेंहू

लोगों की जरुरत के हिसाब से कम्पनी ने सही क़ीमत में किया तैयार

गुजरात फोरजिंग प्रा.लि.कम्पनी राजकोट के एमडी ने दी स्पीडवेल ब्रांड आटा चक्की चक्की के बारे में जानकारी"

जौनपुर । अब तक फील्ड मार्शल इंजन के चलते किसानों के दिलो पर राज करने वाली गुजरात फॉर्जिंग्स प्रा.लि. राजकोट कम्पनी अब "स्पीडवेल" ब्रांड में बहोत ही किफ़ायती क़ीमत में आटा चक्की बाजार में उतार दी है। सुहासनी व सखी नाम की आटा चक्की मशीन की कीमत काफी कम है। एक घंटे में करीब 8 से 10 किलो गेंहू को पीसकर चक्की से निकाला जा सकता है। आटा ऐसा पिसा जाएगा कि उसके पोषक तत्व बिलकुल सुरक्षित रहे। शनिवार को नगर के एक होटल में आटा चक्की सखी व सुहासिनी को लांच करते हुए कम्पनी के एमडी श्री हेमांग कणसागरा जी ने बताया कि उनकी कम्पनी फील्ड मार्शल इंजन को किसानों के साथ साथ पूरे देश विदेश में लोगों ने काफी प्यार करते हुए पंसद किया। उनको पूरे विश्वास है कि अब तक काफी महिलाए घरेलू आटा चक्की इसलिए नहीं खरीद पा रही थी कि कीमत अधिक थी। ऐसी महिलाओं के बारे में ही कम्पनी ने सोचते हुए काफी किफ़ायती कीमत पर दो और मॉडल की आटा चक्की को बाजार में उतारा है। एमडी ने कहा कि सिंह इंजीनियर्स, रुहट्टा, जौनपुर के मालिक अविनाश सिंह व आशुतोष सिंह ने कड़ी मेहनत कर कम्पनी की ओर से बाजार में उतार गए हर गृह उपयोगी संशोधनों जेसे की आटा चक्की , एर कूलर, Geyser  को लोगों तक बेहतर सर्विस के साथ पहुंचाने का काम उत्तम। कार्य किया है। आए हुए डीलरो के प्रति अविनाश व आशुतोष जी ने आभार व्यक्त किया। कम्पनी के जूनियर सेल्स आफिसर उत्कर्ष जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related

डाक्टर 385306930193356065

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item