ऐतिहासिक चेहल्लुम 16 एवं 17 सितंबर को

 जौनपुर । शिराजे हिंद जौनपुर का ऐतिहासिक चेहल्लुम जो हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के द्वारा अपने परिवार एवं मित्रों के साथ दी गई शहादत की याद में सैकड़ों वर्षो से अपनी सभ्य परंपराओं के अनुरूप इमामबाड़ा शेख मोहम्मद इस्लाम मरहूम बाजार हुआ पानदरीबा रोड पर मनाया जाता है ।

 इस वर्ष के अनुसार 16 एवं 17 सितंबर को अपने पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा । इस ऐतिहासिक चेहल्लुम को देश के क्षितिज पर एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है । जिसके कारण इसे मनाने के लिए देश के कोने-कोने से सभी संप्रदाय के श्रद्धालु हजारों की संख्या में यहां उपस्थित होकर हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं । कार्यक्रम का आरंभ 16 सितंबर को रात्रि 8 बजे इमाम चौक इस्लाम मरहूम पर ताज़िया रखने से होगा तत्पश्चात शब्बेदारी के आयोजन में मजलिस होगी, मजलिस की समाप्ति पर जौनपुर नगर एवं बाहर से आई अंजुमनो का नौहा मातम अनवरत रूप से रात भर चलता रहेगा । प्रातः 5 बजे एक मजलिस होगी जिसके बाद आग में दहकती जंजीरों का मातम अंजुमन गुलशन इस्लाम रजिस्टर्ड करेगी , इस कार्यक्रम का संचालन सैयद अकबर हुसैन ज़ैदी एडवोकेट करेंगे । दूसरे दिन 17 सितंबर को कार्यक्रम का आरंभ 1 बजे दिन में मजलिस से होगा जिसको मौलाना सैयद नदीम जैदी फैजाबादी खिताब करेंगे , मजलिस की समाप्ति पर इमामबाड़े से एक ऐतिहासिक चमत्कारी तुरबत निकाली जाएगी जो ताजिए के साथ एक जुलूस के रूप में अपने निर्धारित रास्ते पानदरीबा रोड, हमाम दरवाजा, काज़ी की गली, पुरानी बाजार होता हुआ सदर इमामबाड़ा जौनपुर पर समाप्त होगा , इस कार्यक्रम का संचालन सैय्यद कबीर हसन ज़ैदी करेंगे । हाजी सैयद असगर हुसैन ज़ैदी मुत्व्वल्ली इमामबाड़ा इस्लाम मरहूम एवं सैयद लाडले ज़ैदी कार्यकारी मुत्व्वल्ली ने बताया कि कार्यक्रम के संबंध में शासन एवं प्रशासन के अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जा चुका श्री ज़ैदी ने सभी संप्रदाय के लोगों से चेहल्लुम में शिरकत की अपील किया है । Attachments area

Related

JAUNPUR 5515276329555230248

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item