मृत रसोइयां के पुत्र को शिक्षको ने दी 65 हजार का सहायता राशि

 

सिकरारा (जौनपुर)प्राथमिक विद्यालय रीठी में कार्यरत रसोइया शोभावती देवी के आकस्मिक निधन पर ब्लाक के परिषदीय शिक्षको द्वारा दिये गए सहायता सहयोग राशि 65 हजार रुपया गुरुवार को शिक्षको ने मृत रसोइया के बेटे को सौपा। शिक्षको द्वारा एकत्रित किया गया सहायता सहयोग राशि से पाकर परिजनों भावुक हो गए। 

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह में बताया कि जनपद के किसी भी परिषदीय विद्यालय पर तैनात सहयोगी का आकस्मिक निधन हो जाता है तो दुख के इस घड़ी में पीड़ित परिवार को ब्लाक के शिक्षकों द्वारा सहायता सहयोग राशि एकत्रित कर परिजनों के सौपा जाता है। उन्होंने बताया कि रसोइयां शोभावती देवी की निधन की सूचना मिलते ही ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों पर तैनात शिक्षको ने न्याय पंचायत वार सहयोग राशि जुटाना शूरु किया। अब तक का एकत्रित 65 हजार की धनराशि जिलाध्यक्ष अमित सिंह के साथ ब्लाक अध्यक्ष द्वय मृत्युंजय सिंह व अजय पांडेय, मंत्री द्वय सन्तोष सिंह व राजीव उपाध्याय, उपाध्यक्ष राजीव सिंह लोहिया, संरक्षक रवि मिश्रा, सुरेन्द्र प्रजापति व उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज सिंह के नेतृत्व में सहायता सहयोग धनराशि उनके पुत्र को सौपा गया। 

इस अवसर पर काशीनन्दन मिश्र, डा.विजय बहादुर सिंह, विनोद सिंह, मनोज सिंह, संतोष सिंह, शिवम सिंह, राकेश सिंह, चंदन सिह, शैलेन्द्र सिह, शिवकात सिंह, अतुल सिंह, अखिलेश दुबे, मयेन्द्र सिह, सुनील सिंह, रामबहादुर सिह, शैलेश सिंह देव, अरूण श्रीवास्तव, अमन सिंह, राजाराम यादव, श्याम बहादुर, मुकेश दुबे, हीरालाल यादव, प्रेम चंद मिश्रा, रमेश, प्रेम तिवारी, अनुराग नागर, अंकित पाण्डेय, विवेक सिह सोलंकी, रायसाहब यादव, शैलेश मिश्रा जी उपस्थित रहे ।

Related

डाक्टर 6723538032216664147

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item