मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है : माया टंडन

जौनपुर। जेसीआई के अध्यक्ष डॉ संदीप पांडेय के नेतृत्व में सप्ताह चेयरमैन दिलीप सिंह और सदस्यों के सम्मिलित प्रयासों के द्वारा समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के उद्देश्य से मनाए जाने वाले जेसीआई सप्ताह का उद्घाटन नगर पालिका परिसर में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती माया टंडन के द्वारा फीता काटकर किया गया । 

 सभी सदस्यों ने बुके देकर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और जेसीआई संस्था सदैव इसके लिए तत्पर रहती है उन्होंने लगातार 7 दिनों तक मनाए जाने वाले इस जेसीआई सप्ताह के कार्यक्रमों की भी सराहना की। पूर्व मंडल अध्यक्ष राधे रमण जयसवाल ने कहा कि यद्यपि जेसीआई वर्ष भर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम करती है परंतु इस जेसीआई सप्ताह में लगातार 7 दिन तक हम विभिन्न प्रकार के सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम करते हैं । मंडल उपाध्यक्ष गौरव सेठ ने बताया कि इस सप्ताह में वृद्ध आश्रम में भोजन, ब्लड डोनेशन, डेंगू मलेरिया से बचाव के लिए जागरुकता इत्यादि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जे सी आई संस्था करेगी। उद्घाटन समारोह के दिवस प्रभारी पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जयसवाल ने कहा कि जेसीआई संस्था विश्व के लगभग 165 देशों में युवाओं के निर्माण का कार्य करती है। पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ, राकेश जायसवाल तथा शशांक सिंह रानू ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह जेसीआई सप्ताह ऐतिहासिक होगा । कार्यक्रम के अंत में सप्ताह चेयरमैन और सभी सदस्यों ने मिलकर मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न दिया। इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव नीरज श्रीवास्तव ,प्रदीप सिंह ,सर्वेश जयसवाल ,डॉ आनंद प्रकाश ,रमेश श्रीवास्तव ,विशाल तिवारी, राजकुमार जयसवाल ,रतन सीकरी, आकाश केसरवानी ,रितुल पाठक ,अतुल जायसवाल ,अजय गुप्ता, दिलीप जायसवाल, हफीज शाह ,रामकृपाल जायसवाल आदि उपस्थित रहे ।इस समारोह का सुंदर संचालन सचिव प्रदीप जयसवाल ने किया तथा सप्ताह को चेयरमैन सौरभ बरनवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

जौनपुर 6294793020158379557

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item