दाऊद ने पिता के सपने को किया सच

 खेतासराय(जौनपुर) इलाके के जमदहा गांव निवासी मोहम्मद दाऊद ने पिता के मौत के बाद कड़ी मेहनत के बल पर नीट यूजी की परीक्षा में पहले प्रयास में सफलता की इबारत लिखी है । होनहार बेटे ने गांव समेत जिले का नाम रोशन किया है । एमबीबीएस में प्रवेश से पूरा गांव जश्न का माहौल है । 

 मो दाऊद की प्राथमिक शिक्षा गल्फ़ कंट्री में हुई है । कक्षा 7 से इंटर तक की पढ़ाई मा दुर्गा सीनियर सेकेंड्री स्कूल सिद्दीकपुर में हुई । हइस्कूल में 98 % जबकि इंटर में 88.2 प्रतिशत प्राप्त किया । शुरू से ही मेधावी रहे । पिछले साल दाऊद तय्यारी के लिए कोटा राजस्थान चले गए । उन्होंने पहले प्रयास में 607 अंक पाये, 17857 रैंक हासिल कर सफ़लता प्राप्त की । मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 2020 में मेरे वालिद का निधन हो गया था, उन्हीं का सपना था मैं डॉक्टर बनू । मेरी सफ़लता की क्रेडिट मेरे माता पिता है । आज मेरे पिता के सपने सच हुए यदि वे होते तो खुशियां दोहरी हो जाती ।

Related

जौनपुर 6699252349689303897

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item