प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधनाः डॉ. उमेश

 सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित सनसाइन पब्लिक स्कूल सरायमोहिउद्दीनपुर में जेसीआई शिखर के तत्वावधान में पौधरोपण एवं व्यापार में ईमानदारी विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई। परिसर में पौधरोपण करने के उपरांत संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि एवं शिक्षाविद डॉ.उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि वृक्षों से प्रकृति संरक्षित होती है।

 पौधरोपण प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है, लौकिक जगत में पौधरोपण उपासना एक अङ्ग है। प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है। एक पौधा लगाने और उसे संरक्षित करने से असंख्य जीव-जन्तुओं के भोजन, प्रवास एवं उनका भरण पोषण होता है जिससे सहजता से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है। डॉ. तिवारी ने उपस्थित लोगों को ईमानदारी और सत्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाते हुए सत्य के मार्ग पर चलने के लिये प्रेरित किया। संगोष्ठी का संचालन प्रिंसिपल पूजा सिंह तथा आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार प्रबंधक रवि शंकर चतुर्वेदी ने प्रकट किया। इस अवसर पर जेसीआई के पदाधिकारी एवं विद्यालय परिवार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 3342247983805097817

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item