बहुचर्चित लेखपाल रमेश तिवारी से त्रस्त ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से की शिकायत

 

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील अन्तर्गत धनुआ के ग्रामीणों ने दबंग लेखपाल रमेश तिवारी के कृत्यों से आजिज आकर बुधवार को उपजिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। काफी दिनों से धनुआ क्षेत्र के लेखपाल का कार्यभार देखने वाले रमेश किसी का खेत दूसरे के नम्बर में इधर-उधर करके आये दिन किसानों के बीच विवाद उत्पन्न कराकर अपना उल्लू सीधा करते रहते हैं। ग्रामीणों की मानें तो कुछ गरीब किसान अपने घर के जेवर आदि गिरवी रखकर लेखपाल को पैसा दिये हैं। आज धनुआ ग्रामसभा के साथ 25 गांव का कार्य देखने वाला। सत्ता में अपनी हनक बनाकर रखने वाले उक्त लेखपाल के विरुद्ध गांव के लोग एकजुट होकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपे। उपजिलाधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया कि लेखपाल रमेश तिवारी को जल्द ही इस तहसील से हटा दिया जायेगा। इस आश्वासन से जनता में जहां खुशी की लहर है, वहीं दूसरी तरफ दुःख है कि क्या उपजिलाधिकारी के आदेश का पालन हो सकेगा? उपजिलाधिकारी उक्त बहुचर्चित लेखपाल को तहसील से स्थानांतरित कर सकेंगे? जिलाधिकारी द्वारा स्थानांतरण आदेश करने के पश्चात भी सत्ता में अपनी पकड़ बनाये रखने वाला लेखपाल टस से मस नहीं हो सका। ऐसे में कहने में कतई गुरेज नहीं है कि शासन-प्रशासन का कमासुत उक्त लेखपाल स्थानातरण होने के बाद भी अंगद के पांव की तरह मड़ियाहूं तहसील में मौजूद है। इतना ही नहीं, किसानों से खुले तौर पर धन वसूली का कार्यक्रम भी जारी रखा है। इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों को देने के पश्चात अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। इससे स्पष्ट होता है कि दबंग कहा जाने वाला उक्त लेखपाल की पैठ सत्ता के गलियारों तक है जिससे ग्रामीण अंचल के किसान बेहाल और परेशान हैं। ज्ञापन देने वालों में उक्त गांव के कृपाशंकर तिवारी, मदन लाल, राजकुमार, घनश्याम मोदनवाल, अनिल गौड़, प्रवीण कुमार, अरविन्द कुमार, मोहित कुमार, नीतिन कुमार, विकास कुमार, श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 6642958978308732298

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item