संजय जयसवाल पुनः चुने गये महासमिति के अध्यक्ष

http://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_463.html
मछलीशहर, जौनपुर। शारदीय नवरात्रि, रामलीला, दुर्गा पूजा, भरत मिलाप जैसे त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये हुई विभिन्न चौकियों, सजावट कमेटियों तथा संरक्षक मंडल की बैठक में पूर्व चेयरमैन संजय जायसवाल को पुनः महासमिति का अध्यक्ष चुन लिया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि उक्त समस्त त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये एक सर्वाेच्च संस्था महासमिति का गठन हमेशा से किया जाता रहा है। बिजली के तारों की व्यवस्था अत्यंत जर्जर है जबकि नवरात्रि, दुर्गा पूजा, भरत मिलाप जैसे त्योहारों में लोड क्षमता का कई गुना बढ़ना स्वभाविक है। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों से मांग किया कि बिजली के तारों को अविलम्ब फल्टी आदि लगाकर दुरुस्त किया जाय। महासमिति की बैठक में दुर्गा पूजा एवं मूर्ति विसर्जन के लिये कोरमलपुर गांव का चयन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुये महासमिति के मुख्य संरक्षक दिनेश चन्द्र सिन्हा ने कहा कि भरत मिलाप जैसे त्योहार पर लाखों की भीड़ एकत्रित होती है। उसे नियंत्रित करने और मेले की सम्पूर्ण व्यवस्था के दृष्टिगत महासमिति का उत्तरदायित्व बहुत ज्यादा हो जाता है। उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया ने नगर पंचायत और बिजली विभाग के अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, कोतवाल देवानन्द रजक के अलावा पवन गुप्ता, आशीष चौबे, भोला शंकर श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्र, राजेश अग्रहरी, लाल बहादुर टण्डन, दामोदर प्रसाद, जगदीश ऊमर वैश्य, मनोज अग्रहरि, शिशिर उमर वैश्य, प्रदीप भोज्यवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री पवन गुप्ता ने किया।