धूमधाम से मनायी गयी भगवान श्रीकृष्ण की बरही

 शाहगंज, जौनपुर। श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जन्म के बारहवें दिन नगर के श्री संगत जी मंदिर पर भव्य कीर्तन भजन व महिलाओं द्वारा सोहर एंव मंगल गीत के साथ प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में श्री कृष्ण बरही पर भक्ति जागरण का आयोजन हुआ। भक्ति जागरण में शाहगंज ग्रुप के गायकों की टोली ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया। 

पूर्वांचल के प्रसिद्ध कलाकार भुवनेश्वर मोदनवाल ने भजनों से देर रात श्रद्धालुओं को बांधे रखा। भजन गायक भुवनेश्वर ने घर में पधारो गजानंद जी, मेरा भोला हैं भंडारी, मेरे आपकी कृपा से सब काम हो रहा है सहित तमाम कृष्ण भजन प्रस्तुत करके लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में पहुंचे कृष्ण भक्तों को भाजपा नेता अनिल मोदनवाल की तरफ से प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर चन्दन मोदनवाल, अभिषेक रावत, ईशान जायसवाल, पवन जायसवाल, सूरज, मन्टू, संदीप, अजय, सत्येंन्द्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। वहीं नगर के भादी चुंगी में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भंडारे का आयोजन हुआ। वहीं नगर के तमाम लोग मंदिर पहुंचकर भगवान का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किये। भण्डारे में सभासद कृष्णकांत सोनी, विजय सिंह, छोटू मिस्त्री, संतोष सिंह, रविंद्र नाथ, राजाराम, चन्दन, श्रीराम आदि लोग शामिल रहे। इसी क्रम में शाहगंज कोतवाली के पीछे हनुमानगढ़ी लक्ष्मी नारायण वाटिका में भगवान श्री कृष्ण की बरही बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। बाहर से आये कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वहीं भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भगवान श्री कृष्ण की झांकी में पालने में झूल रहे लड्डू गोपाल को झूलाकर लोगों ने आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में राहुल तिवारी, रोमिल अग्रहरि, मनोज अग्रहरी, लालू सिंह, राम चयन यादव, अमर यादव, किचन पाण्डेय, मनीष अग्रहरि, अनु मोदनवाल उपस्थित प्रमुख रहे। इस दौरान हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।

Related

जौनपुर 151616979383446972

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item