नीट व क्लैट परीक्षा में सफल होने वाले बच्चों को किया सम्मानित

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर के सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के पांच छात्र छात्राओं ने आयोजित मेडिकल के नीट व क्लैट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय के साथ क्षेत्र का मान बढ़ाया है। 

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विद्यालय के डायरेक्टर आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) ने उन्हें सम्मानित कर सफलता की नई ऊंचाई को छूने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता विद्यालय और क्षेत्र के लिए गौरव एवं हर्ष की बात बताई। डायरेक्टर श्री आलोक गुप्ता ने इन छात्रों के अभिभावकों व शिक्षकों के प्रति भी आभार प्रकट करते हुए उनके अतुल्य योगदान की प्रशंसा की। चयनित छात्र-छात्राओं और विद्यालय के शिक्षकों ने एक दूसरे को बधाई देते हुए अपने हृदय के भाव को प्रकट किया। सफल छात्र -छात्राओं ने अपनी सफलता में शिक्षकों की भूमिका के लिए आभार प्रकट करते हुए ,अन्य छात्र छात्राओं को अपने परिश्रम, अनुशासित, तथा संयमित जीवन और सतत प्रयास के बारे में बताते हुए उन्हें भी जीवन में सफल होने के लिए प्रेरित किया। नीट परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं में श्रद्धा गुप्ता 665 अंक, अनामिका गुप्ता 661 अंक, अंजनी मिश्रा 621 अंक व प्रसून गुप्ता 578 अंक तथा क्लैट परीक्षा में रिचा केसरवानी 3814 रैंक लाकर सिटी पब्लिक स्कूल सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया। विशिष्ट अतिथि विद्यालय के डायरेक्टर आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) व मुख्य अतिथि चेयरमैन शिव गोविंद साहू ने  संयुक्त रूप से नीट व क्लैट परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र,बुके  व उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश मिश्रा तथा संचालन अभिषेक तिवारी ने किया। इस अवसर पर शिव चंद तिवारी, नेहा सिंह, कमलेश, नीरज मिश्रा, प्रज्ञा सिंह, रंजीत गुप्ता ,आदित्य गुप्ता , सचिन केशरी व अनिल कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 6364513388417939764

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item