शिक्षको पर लगे आरोपो की जांच करने दिल्ली से आयी आयोग की टीम

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के ज्ञानदायिनी शिशु पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसिली की छात्राओं द्वारा दो शिक्षको पर जाति सूचक शब्दो के इस्तेमाल करने के आरोपो जांच करने शनिवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग दिल्ली की सदस्य डॉ अंजू बाला स्कूल में पहुंचकर जमीनी हकीकत जानी। स्कूल के शिक्षको और छात्राओं से अलग अलग बात की। खण्ड शिक्षा अधिकारी से डॉ अंजू ने  जानकारी मांगी तो उन्होने इस मामले की कोई जानकारी न होना बताया तो डॉ अंजू ने कड़ी फटकार लगायी।  इस दरम्यान स्कूल पंखा न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पंखा लगाने के लिए शिक्षको को अपने पास पैसा भी दी। 

कुछ दिन पूर्व चंदवक थाना क्षेत्र के ज्ञानदायिनी शिशु पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसिली की तीन छात्राओं द्वारा दो शिक्षको पर जाति सूचक शब्दो के इस्तेमाल करने के आरोप लगायी थी जिसको लेकर छात्राओं के अभिभावको समेत गांव के लोगो ने जमकर हंगामा किया था। हंगामें और छात्राओं के आरोप लगाने का वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा था। यह वीडियों राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग तक पहुंच गया। जिसे संज्ञान में लेते हुए शनिवार को आयोग की राष्ट्रीय सदस्य डॉ अंजू बाला ने नेतृत्व में एक टीम उक्त विद्यालय पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जांच के बाद डॉ अंजू ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियों को देखने के बाद लगा कि तीनों छात्राओं के साथ कुछ हुआ जरूर है जिसकी सच्चाई जानने के लिए आज हम लोग यहां आयी थी। आरोपी शिक्षको को हटा दिया गया है तथा पूरे प्रकरण जांच चल रही है। छात्राओं को समझा दिया गया है कि अब उनके साथ कुछ नही होगा वे निडर होकर स्कूल आये। 


Related

BURNING NEWS 5735090157243175356

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item