पदोन्नति प्रक्रिया की कार्यवाही प्रारंभ कराई जाए : अरविंद शुक्ला

जौनपुर। प्रतिनिधिमंडल के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से वार्ता के क्रम में बताया गया कि 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश के द्वारा ट्वीट के माध्यम से यह निर्देशित किया गया था कि सभी विभागों की पदोन्नति 30 सितंबर तक कर दी जाए परंतु 30 सितंबर करीब आने के बावजूद अभी तक जनपद में पदोन्नति प्रक्रिया से संबंधित कोई भी  कार्रवाई नहीं की जा रही है, अस्तु पदोन्नति हेतु पदोन्नति प्रक्रिया की कार्यवाही प्रारंभ कराई जाए । देयको का भुगतान अविलंब सुनिश्चित कराया जाए ।  माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के फलस्वरूप जनपद में कार्यभार ग्रहण करने वाले अनर्जनपदीय स्थानांतरित अध्यापकों का अन्य जनपदों में वेतन देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जनपद जौनपुर में भी उपरोक्त  शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए । शिक्षिकाओं द्वारा बाल देखभाल अवकाश (सीसीएल) आवेदन करने पर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा बिना किसी कारण बताए आवेदन निरस्त किया जा रहा है जिससे शिक्षिकाएं परेशान हैं, बाल देखभाल अवकाश स्वीकृत कर अग्रसारित करने हेतु जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाए ।डा०गोरखनाथ पटेल जी द्वारा उपरोक्त शिक्षक समस्याओं के अविलंब निराकरण का भरोसा दिलाया और  अग्रिम कारवाई हेतु संबंधित पटल के लिपिक श्री विजय शर्मा जी को आदेश बनाने हेतु निर्देशित किया । प्रतिनिधिमंडल में जिलामंत्री रविचंद्र यादव, कोषाध्यक्ष रामदुलार , राकेश, राममिलन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Related

business 2531255731577779750

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item