गोद लिए मरीजों को दिया गया आहार पोषण किट

 

जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी जौनपुर के तत्वाधान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जनपद की स्वयंसेवी संस्था सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था जज कॉलोनी जौनपुर द्वारा डी.टी.सी.टी.बी. यूनिट के अंतर्गत कुल 15 रोगियों को विश्व क्षय दिवस  के अवसर पर गोद दिया गया था । संस्था द्वारा समस्त क्षय रोगियों को प्रतिमाह आहार पोषण किट वितरण करते हुए सहयोग किया गया है जिसमें 13 रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं । इस स्तर से संस्था के प्रयासों की सराहना करता हूं । 

संस्था प्रधानमंत्री टी.बी.  मुक्त भारत अभियान के तहत नि:क्षय मित्र के रुप में पोर्टल पर पंजीकृत भी है । टी. बी. एक संक्रामक रोग है, यह छुआछूत से फैलता है। इसका लक्षण बुखार खांसी वजन कम होना ,भूख न लगना, बलगम में खून आना है। यह लाइलाज नहीं है। दवा अगर लगातार और अच्छी तरह किया जाए तो मरीज अवश्य ठीक हो जाता है। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का  शुभारंभ करते हुए टी.बी. हॉस्पिटल के  एसटीएस  नवीन सिंह ने कहा कि  टी. बी. पीढ़ी दर पीढ़ी फैलने वाला रोग नहीं है,  बल्कि यह हवा के जरिए फैलने वाला एक संक्रामक रोग है । टी.बी.  किसी को भी हो सकती है । सलिल कुमार यादव डीपीसी( एनटीईपी ) ने कहा कि टी.बी.  के लिए अपने बलगम की जांच नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ( डीएमसी )में करवाएं ।  टी.बी. का इलाज पूरी तरह संभव है।डॉट्स के अंतर्गत उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां व जांच सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में नि :शुल्क दी जाती हैं।

उक्त कार्यक्रम में सागर श्रीवास्तव (अतुल), सुबास  चौधरी , प्रमोद कुमार प्रजापति, सुबाष सरोज, ठाकुर प्रसाद राय, मनीष सोनी,  सुरेश शुक्ला,रंजना शुक्ला, दीपक श्रीवास्तव, राम भरत यादव ,मोताज इत्यादि का सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजक  संजय उपाध्याय ने सब का आभार व्यक्त किया।

Related

डाक्टर 532482682180589213

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item