निकली गई जन जागरूकता रैली

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष डा. संदीप पाण्डेय के द्वारा डेंगू, मलेरिया और अन्य विषाणुजनित बीमारियों से बचाव के लिये  एक जागरूकता रैली निकली गई। जिसका शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा द्वारा किया गया। उन्होंने संस्था के इस प्रयास की सराहना की और सभी जनपदवासियों से अपील किया कि वे साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। कहीं भी जल एकत्र न होने दें जिससे हमारा जनपद इस प्रकार की बीमारियों से मुक्त हो सके। 

इस रैली का आरम्भ विकास भवन से लेकर जेसीज चौराहा, शाही पुल, नगर पालिका होते हुए भण्डारी स्टेशन तक किया गया। जिसमें संस्थाध्यक्ष द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। रैली के भण्डारी स्टेशन पर पहुंचने के पश्चात पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, आलोक सेठ, मण्डल उपाध्यक्ष गौरव सेठ, दिवस प्रभारी शशांक सिंह रानू, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, रत्नेश गुप्ता के द्वारा अपने उद्बोधन में सभी लोगों को इन बीमारियों से बचने के लिये सचेत किया गया। इस कार्यक्रम में रेडक्रास सोसाइटी के सचिव डा. मनोज वत्स, आशुतोष गुप्ता, रितुल पाठक, नीरज श्रीवास्तव, कृष्ण गोपाल, अतुल जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, रतन सीकरी, भरत सेठ, दिलीप जायसवाल, प्रदीप सिंह, शुभम जायसवाल, सौरभ बरनवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव प्रदीप जायसवाल ने किया तथा सूर्यांक साहू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

डाक्टर 562126666354903942

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item