राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कर डीएम ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

  जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व, संग्रह, भूमि सुधार, भू-अभिलेख सहित अन्य राजस्व कार्यों की मासिक प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली करें। 5 वर्ष से अधिक लम्बित वादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें। साथ ही निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की केवाईसी शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाय। 

प्रधानमंत्री मत्स्य योजना, कृषि पट्टा, आवासीय पट्टा को अभियान चलाकर पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाया जाय। जिलाधिकारी ने कानूनगो एवं लेखपाल को निर्देशित किया कि वरासत के मामले लम्बित न रहे। लम्बित पाये जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। चकबंदी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपजिलाधिकारियों से सामंजस्य स्थापित करते हुये जनता की समस्याओं का निस्तारण करायें। पौधरोपण शत-प्रतिशत पूर्ण करने के साथ लगाये गये पौधों की देखभाल करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, समस्त उपजिलाधिकारी एवं चकबंदी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 6751491673314212285

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item