वित्त विहीन गुट ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना

http://www.shirazehind.com/2022/09/blog-post_711.html
जौनपुर।शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन (लालबिहारी गुट) के आह्वान पर जिले के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयो के प्रबंधक, प्रधानाचार्य,शिक्षक जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर 11 बजे से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नवीन माध्यमिक विद्यालयों की मान्यता की शर्तो / मान्यता नवीनीकरण की शर्तो के वापस लेने, माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को पूर्व की भांति केंद्र ब्यवस्थापक बनाने , वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मान जनक मानदेय देने,आर टी ई अधिनियम 2009 के अंतर्गत प्रवेशित बच्चों के फीस प्रतिपूर्ति लगातार पांच वर्षों से चला आ रहा बकाया तत्काल दिलाने, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किये जाने, शिक्षकों का पारश्रमिक कक्ष निरीक्षक व मुल्यांकन का 2019 से चला आ रहा बकाया भुकतान करने की मांगो को लेकर शान्तिपूर्ण धरना देकर ।
माननीय मुख्य मन्त्री जी (उत्तर प्रदेश सरकार) के नाम नौ सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन अधिकृत जिला अधिकारी जौनपुर को देया ।
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ वित्त विहीन के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ,जिला महामंत्री राजेंद्र प्रसाद पाल, मछलीशहर तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण यादव , विनोद यादव , महेन्द्र नाथ,मायाकांत कमलेश यादव, यादवेन्द्र यादव, डा०रामप्रवेश,सूर्यनाथ , त्रिभुवन मौर्य, वंशलोचन, सहित सैकड़ों शिक्षक,प्रबंधक, प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।