ऑपरेशन के बाद महिला की मौत,हंगामा प्रशासन ने किया अस्पताल सीज

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र जंघई मार्ग स्थित ग्राम धौरहरा मे एक प्राईवेट अस्पताल मे ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई।गुस्साए परिजनों ने अस्पताल मे जमकर हंगामा किया और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को दी । हरकत मे आये प्रशासन ने अस्पताल को सीज कर दिया।

बताते है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम करौर निवासी 24 वर्षीय खुशी तिवारी पत्नी शैलेश तिवारी की शनिवार की रात को प्रसव पीड़ा के बाद एक प्राईवेट अस्पताल मे भर्ती कराया गया। रविवार को चिकित्सकों ने आप्रेशन कर दिया।आप्रेशन करते ही उसकी तबीयत और खराब होने लगी।अस्पताल के संचालक उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। परिजन खुशी तिवारी को प्रयागराज ले जा रहे थे कि उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई।मौत से गुस्साए परिजन अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया ।हंगामा होता देख अस्पताल संचालक बोर्ड उतारकर अस्पताल में ताला लगाकर चंपत हो गये। परिजन थाने मे गये और घटना की तहरीर नवागत थानाध्यक्ष रमेश यादव को दी। इसके अलावा परिजन घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को भी दी।घटना से प्रशासनिक अमले मे हड़कंप मच गया। दोपहर मे जिलाधिकारी के आदेश पर सीओ मछलीशहर अतर सिंह, एसडीएम मछलीशहर राजेश चौरसिया व प्रभारी चिकित्साधिकारी मुंगरा बादशाहपुर राजेश कुमार मौके पर पहुंचे तो अस्पताल मे ताला लटक रहा था।अस्पताल कर्मी व संचालक गायब मिले। आस पास पूछताछ के बाद अस्पताल को सीज कर दिया गया।इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश यादव का कहना है कि तहरीर मिली है।घटना की जांच की जा रही है।शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Related

जौनपुर 3539359375208110091

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item