शिक्षिकाओं को ‘नेशन बिल्डर अवार्ड’ से किया सम्मानित

 

जौनपुर। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब ने अध्यक्ष अनिल गुप्ता के निर्देशन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसका शुभारम्भ मां सरस्वती एवं डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल सहित संस्था के पदाधिकारियों ने किया। तत्पश्चात् शिक्षाविद डा. वंदना दुबे ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर विचार प्रस्तुत किया। संस्थाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि समाज में शिक्षक के योगदान को कभी कमतर नहीं आंका जा सकता। एक व्यक्ति के जीवन में प्रथम शिक्षक उसकी मां होती है जो उसके अंदर संस्कारों की शिक्षा देती है, इसलिए रोटरी क्लब ने शिक्षक दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहीं मातृ शक्तियों को सम्मानित कर स्वयं को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। 

मुख्य अतिथि डा. पटेल ने रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुये कहा कि मातृ शक्ति महिला शिक्षकों को सम्मानित कर संस्था ने निश्चय ही एक बेहतरीन नजीर पेश की है जो सबके लिए अनुकरणीय है। सम्मानित होने वाली शिक्षिका कामिनी मिश्रा, निरुपमा मौर्य, सीमा सिंह, सिंधुजा श्रीवास्तव, अंजना सिंह, ध्रुवा सिंह, सुभा रानी यादव, सिंह शोभा, हरिशंकर, नूपुर श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, तसनीम फातिमा, चंदा दुबे, श्वेता सिंह, मंजूलता, संयुक्ता सिंह, दीपमाला जायसवाल के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दे रही प्रख्यात महिला शिक्षविद डा. वन्दना दुबे व डा. चन्द्रलेखा सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निदेशक विवेक सेठी, कलाविद रविकांत जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष अमित पांडेय, आरएन सिंह, राजीव साहू ने विशेष योगदान दिया। सभा का संचालन डा. संदीप पांडेय ने किया। अतिथियों का आभार सचिव सुजीत अग्रहरि ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदीप सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, श्याम वर्मा, अनिल मौर्य, सुनीता सिंह, विक्रम गुप्ता, समाजसेवी राजेश कुमार, अमित गुप्ता, विष्णु गौड़, सत्य प्रकाश गुप्ता, शेखर गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थिति रहे।

Related

डाक्टर 2239871568142850242

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item