ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में रोशनी गुप्त ने मारी बाजी

ज्ञात हो की शासन की मंशा के अनुसार ब्लॉक के सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालयों से 3, 3 छात्र छात्राओं को बुलाकर एक लिखित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बीइओ आनंद प्रकाश सिंह के निर्देशन में ब्लॉक संसाधन केंद्र सिकरारा पर आयोजित की गई। जिसमें विकास क्षेत्र के समस्त जूनियर हाईस्कूलों से 87 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर शिक्षकों व बच्चों को सम्बोधित करते बीइओ ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है और प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने हेतु क्षमता का विकास भी होता है।
इस अवसर पर प्रतियोगिता का मूल्यांकन व सहसंचालन अनुपम श्रीवास्तव पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष अजय पांडे मंजू पांडे राजेन्द्र यादव माधुरी जायसवाल इंदू दास देशबंधु यादव रमेश मौर्या चंदन सिंह संदीप सिंह उमाशंकर यादव राजकुमार पांडे प्रमोद तिवारी देविका रानी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।