बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने घेरा, पुलिस ने भीड़ से बचाया

दरअसल सरपतहा थाना क्षेत्र के राजेश राजभर की शादी सरायख्वाजा इलाके के पोटारिया गांव में हुई है । वह चंडीगढ़ में रहता है । गांव आने के बाद वह बुधवार को अपने ससुराल पोटारिया गांव में पत्नी और बच्चे को लेने आया था । इन दिनों दोनों में किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद था । ससुराल पहुँचे युवक बिना कारण बताए बच्चे को ले जाने लगा । परिवार ने लाख विरोध के बाद भी साथ ले जाने पर अडिग था । उक्त गांव से टेम्पू से जपटापुर पहुँचा, वहाँ से तीन बच्चों को लेकर बस से शाहगंज के लिए निकले । किसी अनहोनी की भय से युवक की साली उषा भी उक्त बस में बैठ गई । साली जिद करती रही फ़िर वह ले जाने पर अड़ा रहा । बस करीब साढ़े तीन बजे खेतासराय पहुँची तो पत्नी निशा भी अन्य साधन से पहुँच गई । इसी बीच किसी ने बच्चा चोरी की अफवाह फैला दिया । जिस से मुख्य चौराहे पर भीड़ जमा हो गई । किसी तरह पुलिस ने भीड़ से घिरे युवक से अलग कर पुलिस बूथ में बैठा दिया । सभी को थाने का लाकर पुलिस ने दोनों परिवार के लोगों से पूछताछ की । बाद में पुलिस ने बच्चे समेत सभी को युवक के ससुराल वाले को सुपुर्द कर दिया ।
एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि पति पत्नी का आपसी विवाद था, गलतफहमी में लोगों ने बच्चा चोर समझ लिया । पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया ।