अवैध अस्पताल चलाने वाला डॉक्टर भेजा गया जेल

सिकरारा, जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिकरारा पुलिस ने धारा 147, 148, 324, 504, 506, 427, 326 भादंवि थाना सिकरारा से सम्बन्धित विवेक निषाद पुत्र राज बहादुर निषाद निवासी हरखपुर थाना सिकरारा को सादात बिन्दुली हरखपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजयशंकर यादव, मुख्य आरक्षी अमित सिंह, आरक्षी अनिल गुप्ता शामिल रहे। 

इसी तरह धारा 419, 420 भादंवि व 15(3) इण्डियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 व 37 मेडिकल प्रेक्टिशनर्स एक्ट 1963 थाना सिकरारा से सम्बन्धित अभियुक्त बृजेश निषाद पुत्र स्व. राम खदेरन निषाद निवासी खानापट्टी थाना सिकरारा को सिकरारा बाजार चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमलेश वर्मा, मुख्य आरक्षी अजीत यादव व रामेश्वर यादव शामिल रहे। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।

Related

जौनपुर 2276566742434024571

एक टिप्पणी भेजें

  1. *छापेमारी को लेकर प्राइवेट चिकित्सकों ने रोहनिया विधायक को सौंपा मांग पत्र*

    रोहनिया-प्राइवेट मेडिकल चिकित्सकों के खिलाफ चल रही लगातार छापेमारी की कार्यवाही को बंद करने के संबंध में बुधवार को डॉ राम मनोहर लोहिया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता तथा पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज पटेल ने मोहनसराय कनेरी स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल को मांग पत्र दिया। डॉ राम मनोहर लोहिया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने मांग किया कि उत्तर प्रदेश के 20 लाख प्रैक्टिशनर डॉक्टर को स्वास्थ्य मित्र का दर्जा देकर प्राथमिक उपचार की मान्यता दिया जाए तथा अन रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनरो को प्रशिक्षण दिया जाए और आरएमपी रजिस्ट्रेशन को पुनः दिया जाय,आयुर्वेद वैद्य विशारद व इलेक्ट्रो होमियो चिकित्सकों को मान्यता दिया जाय व अनुभवी व शहरी ग्रामीण चिकित्सकों को चिकित्सा मित्र बनाया जाय। पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज पटेल ने बताया कि जिस तरीके से कोरोना काल में ग्रामीण चिकित्सको ने लोगों की जान बचाई और आज उन्हीं के ऊपर वाराणसी सीएमओ द्वारा लगातार छापेमारी कर रहे हैं। लेकिन कल के लिए अगर कोई आपदा आता है तो फिर यही ग्रामीण चिकित्सक उनकी जान बचाने के लिए खड़े होंगे। ऐसी स्थिति में पूर्वांचल किसान यूनियन की मांग है कि छापेमारी तत्काल बंद हो नहीं तो हजारों की संख्या में ग्रामीण डॉक्टर धरना देने को बाध्य होंगे।

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item